शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

उरई/जालौन। शहर की विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर आज मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा एवं शहर अध्यक्ष रेहान सिददीकी के संयुक्त नेतृत्व में पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. श्याम सुन्दर, इं. संतराम वर्मा, अरविंद सेंगर, फैजानुल हक, करन श्रीवास, राजेश मिश्रा सहित दर्जन भर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को भेंट करते हुए अवगत करवाया कि शहर कांग्रेस कमेटी रविवार को बार्डो का निरीक्षण जिनमें विभिन्न समस्याओं को देखा जिन्हें दूर करवाये जाने के सम्बंधित विभाग को निर्देशित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि मोहल्ला नया पटेलनगर बार्ड-16 में 60 फिट रोड पर मु. सलामत चक्की वाली गली में स्ट्रीट लाइट खराब है जिससे मुहल्ले अंधेरा रहता है। इसी तरह मोहल्ला नया पटेलनगर में हैण्डपंप लगवाया जाये, कब्रिस्तान में दो हैण्डपम्प लगे है दोनों खराब पड़े है। शहर के मुहल्ला शनि मंदिर बल्दाऊ चौक के पास बने महिला शौचालय का दरवाजा गल गया है जिसे बदलवाया जाये इस अलावा आठ सूत्रीय विभिन्न समस्याओं को शामिल किया गया है।