उरई/जालौन।9 फ़रवरी 2021 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण परिहार ने जिला कांग्रेस कार्यालय में कही उन्होंने यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की भाजपा की सरकार सत्ता संभालते ही इस बात की आभास कराती है कि उनका पूंजीपतियों पर नमन होता है और किसान साथियों को दमन करने वाली है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड का किसान बहुत समस्याओं से जूझता है आत्महत्या करता है और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसान भाइयों का साथ दिया है और देती रहेगी उन्होंने कहा की खाद बिजली पानी बीज कीटनाशक इन सब समस्याओं से किसान संघर्ष करता है तब कहीं जाकर वह अपनी फसल उगाता है आती है तो उसकी अगर दाम भी अच्छे ना मिले तो वह अपनी बेटी के हाथ पीले कैसे करेगा वह अपने परिवार का संचालन करेगा जिला अध्यक्ष अनुज मिश्रा ने कहा देश में कृषि क्षेत्र की हालत मोदी सरकार ने बेहद बस्तर स्थिति में पहुंचा दी है उन्होंने तीन क्रूर काले कानून को बर्खास्त करने की मांग की। पार्टी महासचिव दीपांशु समाधिया मोदी सरकार इन तीनों खेती विरोधी काले कानून के माध्यम से 62 करोड़ किसानों खेत मजदू रो की आजीविका पर हमला बोल उन्हें चंद कंपनियों का गुलाम बनाने का संयत्र है। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह यादव, आशुतोष कुरेहना, प्यारे लाल कुशवाह, गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे।