जिला श्रमजीवी प्रेस क्लब की बैठक हुई सम्पन्न, सदस्यता बढ़ाने पर दिया जोर

उरई (जालौन) जिला श्रमजीवी प्रेस क्लब उरई जनपद जालौन की बैठक आज रविवार को कालपी रोड स्थित पाथ फाइंडर कांपलेक्स के सभागार में संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश खरकिया की अध्यक्षता एवं आशुतोष शर्मा के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के नए सिरे से विस्तार और संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने के उद्देश्य सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए मौजूद पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखें।
वरिष्ठ पत्रकार सुरेश खरकिया ने कहा कि मौजूदा हाल में संगठन के जरिए पत्रकार साथी सामाजिक विसंगतियों को दूर करने की दिशा में सभी सक्रिय होंगे जब संगठन को हुए मजबूत बनाएंगे और अपनी आवाज बुलंद करेंगे पत्रकार राजेश द्विवेदी ने कहा कि हम सभी को संगठन के प्रति समर्पित भाव से जोड़ने की जरूरत है ताकि हम किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति में सफल हो सके पत्रकार ओ० पी० तिवारी गोपाल विश्नोई ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि श्रमजीवी प्रेस क्लब के संगठनात्मक ढांचे की मजबूती पत्रकारों को सशक्त बनाएगी और उनकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसी क्रम में विचार प्रकट करने वालों में सुधीर पाठक, कमल कांत दुबे, राकेश बाथम, लालजी सिंह, सत्येंद्र राजावत, अखिलेश कुमार सिंह, कुलदीप गोस्वामी मयंक सैनी, हामिद खान, मुन्ना लाल चौरसिया, संजय शर्मा, राजा बुंदेला, मयंक सैनी, अमन गुप्ता, अमित राज, मनोज कुमार सहित लगभग दो दर्जन पत्रकार मौजूद रहे। बैठक के अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सुरेश खरकिया जी ने बताया कि श्रमजीवी प्रेस क्लब की बैठक माह में दो बार आयोजित कराई जाएगी। इसी क्रम में अगली बैठक 17 अक्टूबर रविवार के दिन कालपी रोड स्थित पार्थ फाइंडर कंपलेक्स के सभागार में सुनिश्चित की गई है। उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकार साथियों का आभार जताया।