उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
ग्राम भेंड़ की महिलाओं ने पूर्व प्रधान पर जानबूझ कर आवास न देने का लगाया आरोप

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। ग्राम भेंड़ की लगभग एक सैकड़ा महिलाओं ने आवास आवंटन में सौतेलेपन का आरोप लगाते हुए एसडीएम का दरबाजा खटखटाया है। तहसील पहुंचे महिलाओं के इस हजूम ने आरोप लगाया कि उनके नाम पात्रता सूची में होने के बाबजूद पूर्व प्रधान ने उन्हें आवासों से वंचित रखा।
शनिवार को भेंड़ गांव की इन महिलाओं ने एसडीएम अंकुर कौशिक को अलग अलग प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वे निहायत ही गरीब हैं। उनके घर टूटे फूटे पड़े हैं और बारिश से बचने के लिए घरों को किसी तरह बरसाती से ढक कर परिवार को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहीं हैं।
उन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन भी किया था लेकिन पूर्व प्रधान ने अपने चहेतों को आवास आवंटित कर दिए। उन्होंने एसडीएम से मांग की कि उनकी गरीबी की जांच करा ली जाए और पात्रता सूची में शामिल करके आवास दिलाए जाएं।