कदौरा/जालौन। बीडीओ ने निर्माणाधीन सीसी सड़क का निरीक्षण किया और ठेकेदार को मानक के अनुसार निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने गौशाला का भी निरीक्षण किया। शुक्रवार को बीडीओ अतिरंजन सिंह ने क्षेत्र के ग्राम कठपुरवा का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत निर्माणाधीन सीसी रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार को मानक के अनुसार मसाला प्रयोग करने की चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। जल निकासी की व्यवस्था के लिए साइड वाल व नालियों को दुरुस्त रखा जाए। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। शिकायत मिली तो संबंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई के साथ उसको ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। बीडीओ ने सीसी रोड के बाद गांव स्थित अस्थाई गौशाला का भी निरीक्षण किया। गौशाला में चारे पानी की व्यवस्था के साथ चरवाहों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ठंडी हवा से बचाव के लिए प्रधान को गौशाला में पर्दे लगाने के निर्देश दिए। बीडीओ अतिरंजन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने सीसी रोड निर्माण में गुणवत्ताविहीन कार्य की शिकायत की थी जिस पर उन्होंने मसाले का सैंपुल लेकर जांच के लिए भेजा है और ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। इस मौके पर प्रधान रामकिशोर, प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में ब्लाक कर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।