महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग

कोंच (पीडी रिछारिया) ग्राम तीतरा खलीलपुर में संचालित महेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह दयाशंकर मेमोरियल महाविद्यालय में चल रहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय में सोमवार को छात्र छात्राओं ने भाषण व नाटक प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रा शिल्पी व हिमांशी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में प्राचार्य डॉ. भंवर सिंह व प्रवक्ता डॉ. राजेश निरंजन शामिल रहे। महाविद्यालय के संरक्षक विजय सिंह ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सेदारी सुनिश्चित कर छात्र छात्राएं अपना चहुंमुखी विकास कर सकते हैं। संचालन डॉ. मनोज निरंजन ने किया। इस दौरान प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरीमोहन निरंजन, शिरोमणि सिंह, कौशल किशोर, डॉ. बृजपाल सिंह, राघवेंद्र निरंजन, डॉ. मनोज निरंजन, डॉ. संतोष कुमार, साधना पटेल, आरती पटेल, सरोजलता, माधुरी पटेल आदि मौजूद रहे।