उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

लिंग संवेदीकरण के लिए मंडलायुक्त ने दिये निर्देश

उरई/जालौन। मंडल में गिरते लिंगानुपात के लिए जहां एक ओर कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने ”मुखबिर योजना’ को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिये हैंए वही दूसरी ओर उन्होने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वह एक अंतर्विभागीय योजना बनाकर इसके प्रति सघन रूप से कार्य करे।
कमिश्नर ने बताया कि झाँसी मंडल में ललितपुर जनपद में बाल विवाह एवं टीन एज प्रेग्नेंसी (किशोरियों का गर्भवती होना) का प्रतिशत अपेक्षाकृत अधिक है जिससे स्वास्थ्य और उससे जुड़े महिलाओं के मुद्दे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने हैल्थ पार्टनर फॉरम के सदस्य व विभागों के मंडल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह कार्ययोजना बनाए तथा उसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। इस कार्य में समन्वयक की भूमिका उप.निदेशक समाज कल्याण की होगी।
उन्होंने महिला कल्याण विभाग को निर्देश दिये कि वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता के लिए विशेष प्रयास करे। वही लिंग संवेदीकरण जागरूकता के लिए मंडल अथवा जनपद स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक मैराथन दौड़ का आयोजन करने की योजना बनाए जिसमें संबन्धित विभागों की भूमिका तय की जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि वह स्कूल में लिंग संवेदीकरण से संबन्धित जागरूकता के लिए नारे लगवाएं तथा माह में एक या दो दिवस निर्धारित कर लिंग संवेदीकरण विषय पर गोष्ठी, सेमिनार, बाल.सभा, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता क्लब का गठन आदि का आयोजन कराएं। कमिश्नर ने बताया कि अगली हैल्थ पार्टनर फॉरम की बैठक में विभागों को दिये गए दायित्वों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। वही उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विभागीय कार्य नहीं है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है। अत: सभी विभागीय अधिकारी इसके प्रति निष्ठापूर्ण कार्य करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button