विद्युत संविदा कर्मी के साथ की मारपीट, दिया शिकायती पत्र

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने पर कुछ लोगों ने बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगुटा निवासी सोनू राठौर ने पुलिस को बताया कि वह बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। मंगलवार की सुबह बिजलीघर में ड्यूटी पर था। तभी वहां मिस्टर भिटारा व धर्मेंद्र जालौन आए और कहने लगे कि उनके यहां ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज खराब हो गया है। जिससे बिजली नहीं आ रही है। वह ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज चलकर सही कर दे। जब उसने बताया कि जिस जगह काम के लिए जाना है। वह उसका कार्यक्षेत्र नहीं है। उस जगह दूसरा लाइनमैन कार्यरत है। वह उनसे संपर्क कर लें उनका काम हो जाएगा। इस बात से नाराज होकर दोनों ने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट भी कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। मारपीट करने के बाद दोनों लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि संविदा कर्मचारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।