महिला ने ससुरालीजनों पर घर से निकाल देने का लगाया आरोप

कोंच। एक महिला ने अपने पति की गैर मौजूदगी में ससुरालीजनों पर उसे प्रताड़ित कर बच्चों समेत घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाते हुए सीओ से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम घिलौर निवासी महिला अर्चना पत्नी मंगल सिंह ने मंगलवार को सीओ रामसिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पति ग्वालियर में रहकर मजदूरी करता है। पति की गैर-मौजूदगी में ससुर, देवर व देवरानी आए दिन उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हैं और संपत्ति से बेदखल करने की धमकी देते रहते हैं। ससुरालीजनों ने उसे कुछ दिन पूर्व घर से बाहर निकाल दिया है जिससे वह अपने दो बच्चों के साथ दर दर भटकने को मजबूर है। अर्चना ने सीओ को बताया कि उसने मामले की शिकायत थाना नदीगांव पुलिस से कई बार की लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। अर्चना ने सीओ से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। सीओ ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।