मतगणना अभिकर्ता कार्ड बनवाने के चक्कर में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना भूले लोग

जालौन। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है तथा इसके संक्रमितों के मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके बाद भी लोग संक्रमण से बचने के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा नियमों का पालन कराने वाले भी जिम्मेदार भी मूकदर्शक बने हुए हैं। क्षेत्र पंचायत कार्यालय में मतगणना एजेंट बनने के चक्कर में लोगों ने शारीरिक दूरी के नियम को तार तार कर दिए जबकि लगातार कहा जा रहा है कि मतगणना में कोरोना प्रोटोकाल का पूर्णतया पालन किया जाएगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का अंतिम चरण शेष है जो रविवार को मतगणना के साथ पूरा हो जाएगा। स्थानीय स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना होनी है। मतगणना के दौरान पंडाल में उपस्थित रहने के लिए अभिकर्ता कार्ड होना आवश्यक है। कार्ड बनवाने के नाम पर लोग यह भूल गए कि कोरोना का संक्रमण है। कार्ड बनवाने के चक्कर में संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक दो गज की दूरी एवं मास्क लगाने का पाठ बिल्कुल ही भूल गए। मजे की बात तो यह है कि ब्लाक परिसर में कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ती रही और इसके बाद भी जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं गया। जिम्मेदार अपने काम निपटाने में मशगूल रहे। शनिवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय में पास बनवाने के लिए लोगों का हुजूम था। इसके बाद भी पुलिस दूर दूर तक नहीं दिखी। प्रशासन की हीलाहवाली व लोगों के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यदि अभी भी नहीं चेते तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।