बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार कालपी के यमुना पुल पर काँग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

कालपी (ज्ञानेन्द्र मिश्रा)। काग्रेंस की प्रतिज्ञा यात्रा का कालपी में हुआ भव्य स्वागत तथा मुन्ना फुलपावर चौराहे पर आयोजित नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुये केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार को लूट, हत्या व नरसंहार को इतिहास रचने वाली सरकार बताया।
शनिवार की शाम बस में सवार काग्रेंस के नेताओं का जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया व सुरेन्द्र सिंह सरसेला के नेतृत्व में स्वागत किया गया तथा मुन्ना फुलपावर चौराहे पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि इस सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है तथा प्रदेश में प्रियंका जी के नेतृत्व में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है। वही पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि काँग्रेस की प्रतिज्ञा में सात वचन निभाने का वादा किया है जिसमें 40 प्रतिशत महिलाओं को राजनीति में हिस्सेदारी तथा स्नातक पास बच्चियों को ई स्कूटी तथा इण्टर पास बच्चों को स्मार्ट फोन के अलावा किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही। कार्यक्रम को सत्य नारायण पटेल, राकेश सचान दीपाशु समाधियाँ सुरेन्द्र सिंह सरसेला आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर योगेन्द्र नारायण शुक्ल, लक्ष्मण सिंह गौतम, रामशंकर गुप्ता, अमित पाण्डेय उसरगॉव, अरविन्द शुक्ला, शरद शुक्ला, विजय महाराज, सुनील पटवा, वीरेन्द्र सिंह चौहान बैरई, रामराज सिंह मुसमरिया, आदित्य नगाइच, यश वैध आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन अशोक द्विवेदी ने किया।