उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

खादी ग्रामोद्योग विभाग ने बीस पात्रों को दिए नि:शुल्क विद्युत चालित चाक

कोंच (पीडी रिछारिया) यहां औद्योगिक आस्थान में चले दस दिवसीय कुंभकार प्रशिक्षण के बाद रविवार को सभी 20 पात्र प्रशिक्षुओं को खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से विद्युत चालित चाकों का नि:शुल्क वितरण किया गया। लखनऊ से आए खादी और ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के राज्य निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने बाले लाभार्थी अपना रोजगार खुद खड़ा करके अपनी आमदनी तीन गुना तक बढा सकेंगे। इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोग उठा सकते हैं।

ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत कुंभकार सशक्तिकरण हेतु दस दिवसीय विद्युत चालित चाक प्रशिक्षण यहां औद्योगिक आस्थान में दिए जाने के बाद रविवार को खादी और ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के राज्य निदेशक राजेश कुमार ने चाक वितरित किए। दो समूह गंगा स्वयं सहायता समूह व गोमती स्वयं सहायता समूह में दस दस लोगों के दो ग्रुप बनाए गए जिन्हें लखनऊ से आए ट्रेनर कुलदीप कुमार ने दस दिन का प्रशिक्षण दिया। जिन लोगों को विद्युत चालित चाक नि:शुल्क दिए गए उनमें 8 बीपीएल कार्ड धारक व 12 पात्र गृरस्थी कार्डधारक शामिल हैं। दोनों समूहों को एक एक विलेजर मशीन मिट्टी तैयार करने के लिए भी निःशुल्क दी गई है। नरेश पटेल ने आभार जताया। इस दौरान आरपी विश्वकर्मा, केबीआईसी लखनऊ जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा जिन पात्र लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक नि:शुल्क प्रदान किए गए उनमें गोमती समूह के जितेंद्र प्रजापति कोंच, उमादेवी कोंच, भूपेंद्र कोंच, जगदीश निनावली जागीर, राजूप्रसाद निनावली जागीर, हरनारायण निनावली जागीर, मूलचंद्र सलैया बुजुर्ग, अमरसिंह बरहल, गुड्डीदेवी बुढेरा, मुलू तूमरा तथा गंगा समूह के शशिकांत कोंच, मंगलसिंह कोंच, आरती कोंच, ऊषादेवी एट, दीपूकुमार एट, मोनू बमरौली स्टेट, लेखपाल खरूसा, मुनीश खरूसा, चमड़ा वाली जगनपुरा, अनिल कुमार सिवनी खुर्द शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button