दरिद्र नारायण समिति ने होली पर्व पर जरूरतमंदों को बांटे पकवान

कोंच (पीडी रिछारिया) पिछले कमोवेश डेढ़ दशक से बेसहारा, दिव्यांग और जरूरतमंदों को नित्य प्रति भोजन कराती आ रही सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति द्वारा मंगलवार को होली पर्व पर करीब एक सैकड़ा की संख्या में जुटे जरूरतमंदों को गुझियां पपड़ियां और मिष्ठान्न का वितरण किया गया ताकि गरीब भी आम लोगों की तरह हंसी-खुशी के साथ त्योहार मना सकें।
समिति के गांधीनगर स्थित आश्रम में आयोजित गुझियां-पपड़ियां वितरण कार्यक्रम में अतिथियों ने दान की महत्ता का वर्णन करते हुये पर्वों और त्योहारों पर गरीबों की मदद करने और उन्हें भी सभी के साथ मिलकर त्योहार की खुशी प्रदान करने की बात कही। कहा कि गरीबों के साथ खुशियां बांटने का जो सौभाग्य मिला है उससे वह अभिभूत हैं और आज उन्हें पर्व मनाने का सच्चा आनंद मिला है। इस मौके पर रोजाना की तरह गरीबों को भोजन भी कराया गया। इस दौरान संस्था संयोजक कढोरेलाल यादव, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, श्रीकांत गुप्ता, हाजी मोहम्मद अहमद, हाजी सेठ नासिर खान, केशव बबेले, देवेंद्र द्विवेदी, गजराज सिंह सेंगर, राजीव अग्रवाल सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।