मजदूर महिला की झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी हुई खाक

कोंच (पीडी रिछारिया) महेशपुरा रोड स्थित लेन में एक गरीब बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में मंगलवार की सुबह 11 बजे अचानक आग लग गई। भीषण आग में महिला की पूरी गृहस्थी खाक हो गई।
गनीमत रही कि महिला पड़ोस में एक बिटिया की विदा कराने गई थी जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी और पुलिस ने बड़ी मुश्किल में आग पर काबू पाया। गरीब महिला के केवल तन पर कपड़े बचे हैं और उसके घर गृहस्थी के सारे समान सहित खाने पीने व बिस्तर तक के कपड़े आग में राख हो गए। महिला ने एसडीएम राजेश सिंह को घटना जानकारी दी। महिला भूखी न रह पाए इसके लिए एसडीएम ने महिला के भोजन पानी की व्यवस्था कराई। बता दें कि मंगलवार की सुबह 11 बजे महेशपुरा रोड स्थित लेन निवासी बुजुर्ग महिला बतासी पत्नी स्व. बंशी बरार की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का कुछ ही चल सका है। महिला ने मोहल्ले वालों के साथ एसडीएम राजेश सिंह से आगजनी में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करे जाने की गुहार लगाई। बता दें कि गृह स्वामिनी बतासी का एक बेटा है जो माधौगढ में रहता है और महिला मजदूरी करके अपना पेट भरती है।