पंचायत चुनाव में पुराने पर भारी पड़े नए प्रत्याशी

कोथावां। अभी सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में ग्राम सभाओं की सत्ता संभाल चुके पुराने प्रधान प्रत्याशियों पर भारी पड़े नए प्रधान प्रत्याशी बताते चलें कि मोहन सिंह को लगभग 70 वर्षों बाद शिकस्त देकर मात्र 323 वोटों से रमाकांत पुत्र स्वर्गीय कन्हई लाल निवासी गुजरेहटा ने विजय हासिल की वहीं ग्राम पंचायत उमरारी से कुंवर धर्मराज सिंह की पत्नी को आज़ादी के बाद से विकास कार्यों की वाट जोह रही जनता ने उमरारी की मुन्नी देवी पत्नी राम पाल ने 216 वोटों से जीत हासिल कराई वहीं ग्राम पंचायत बेनीगंज देहात से नूर जहां ग्राम पंचायत सिकंदर पुर से पुष्पा देवी पत्नी भगवती प्रसाद ने जीत हासिल की जिससे पूरे छेत्र में उनके समर्थकों में खुशी की लहर है पूछे जाने पर नए प्रधानों ने कहा दशकों से आवास शौचालय पंचायत गांव की साफ़ सफाई आदि को तरस रहे सभी ग्रामीणों की सभी मंशाओं पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा।