उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
नवरात्रि की सप्तमी में माता रानी के भजन कीर्तन का किया गया आयोजन

उरई/जालौन। जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई स्थित राजेंद्र नगर में नवरात्रि की सप्तमी में पंडित दिनेश मिश्रा के आवास पर माता रानी के भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस दौरान मोहल्ले की महिलाओं ने ढोलक की थाप पर माता रानी के भजन गाये। इस दौरान सभी ने माता रानी के भजन का रसपान किया साथ ही वैष्णवी मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर सभी ने बधाइयां एवं अपना शुभ आशीष प्रदान किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। भजन कीर्तन के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान महिलाओं में श्रीमती अर्चना बुधौलिया, श्रीमती अंजू बुधौलिया, श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती राजेश्वरी, श्रीमती कृष्णा देवी मिश्रा, श्रीमती नीलू तिवारी, श्रीमती रोली मिश्रा, श्रीमती आशा विश्वकर्मा आदि मोहल्ले की सम्मानित महिला मंडली उपस्थित रहीं।