भेंड़ में दुकान के ताले चटका कर शराब की पेटियां और नकदी ले उड़े चोर

कोंच। भेंड़ में चोरों ने देसी शराब ठेके के ताले चटका कर दुकान में रखी शराब की पंद्रह पेटियों और गल्ले में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिए। सुबह जब सेल्समैन ने यह नजारा देखा तो ठेकेदार और पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेंड़ में 14/15 की रात अज्ञात चोरों ने देसी शराब के ठेके पर धावा बोला और दुकान के ताले चटका कर अंदर रखीं शराब की पंद्रह पेटियां पार कर ले गए। दुकान के कैशबॉक्स में जो नकदी पड़ी थी उस पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिए। शराब ठेकेदार रवींद्र कुमार निरंजन निवासी चमरसेना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग साढे पांच बजे उसके सेल्समैन मानवेंद्र ने फोन करके बताया कि जब वह दुकान पर पहुंचा तो शटर खुली पड़ी थी कि दुकान से अज्ञात चोर पंद्रह पेटी शराब और गल्ले में पड़े कुछ पैसे चुरा ले गए हैं। सूचना पर पहुंची भेंड़ चौकी पुलिस ने मौके पर छानबीन की है।