उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने को पुलिस ने बनाई रणनीति

आटा। कालपी सर्किल के क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा आटा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह के द्वारा पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए चरणबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है।
उपनिरीक्षक दामोदर सिंह की पुलिस टीम ने गश्त कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम भदरेखी मे दो व्यक्ति शराब पीकर मारपीट कर रहे थे तथा अटरिया में तीन व्यक्ति जमीनी विवाद को लेकर अशांति फैला रहे थे जिन्हें उपनिरीक्षक दामोदर सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में सुलखान, कालीचरण निवासीगण ग्राम अटरिया, दिलराज निवासी ग्राम भदरेखी का शांतिभंग में चालान कर दिया। इसी प्रकार उपनिरीक्षक मोहित कुमार यादव द्वारा अनाउंसमेंट करके ग्रामवासियों को शस्त्र जमा करने के लिए अवगत कराया गया। प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल ने किसी तरह का उपद्रव न करने की चेतावनी दी गई। ग्राम बरदर, बम्हौरी आदि मे चुनाव से संबंधित मीटिंग की गई जिसमें सभी संभ्रांत व्यक्तियों को चुनाव लडऩे वाले संभावित प्रत्याशी को व पूर्व प्रधान को बुलाकर  मीटिंग की गई। जिसमें किसी प्रकार का विवाद या कोई समस्याओं के संबंध में पूछा गया। शराब के संबंध में निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार से बाहर से कोई शराब न लाकर पिलाएगा और न बेचने देगा। कोई भी व्यक्ति अगर इसमें लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button