नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

कुठौंद। कुठौंद थाना अंतर्गत दुकान पर सामान लेने गई दस वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ करने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बीती सोमवार देर शाम को कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव की दस साल की लड़की घर का सामान लेने कुछ दूर दुकान पर गई हुई थी। इस दौरान ही उसे रास्ते में रोक कर गांव के ही दिनेश सिंह ने छेड़छाड़ शुरू कर दी थी। किशोरी ने जब इसका विरोध किया तो वह उसे धमकाने लगा था। चीख पुकार से आसपास के ग्रामीण मौके पर आए तो दिनेश सिंह मौके से भाग निकला था। बदहवास हालत में घर पहुंची किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी थी और तब उसे थाने लाकर मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दिनेश पर रिपोर्ट दर्ज की थी। जिस पर कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी दिनेश को मंगलवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।