उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कोविड टीकाकरण को गति देने के लिए चुनावी तर्ज पर होगा प्रबंधन – मंडलायुक्त

मंडलायुक्त ने दिये टीकाकरण में सुधार के निर्देश
लेखपालों को निभाना होगी मोटिवेशन की जिम्मेदारी
उरई। मण्डल में टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, परन्तु मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकारण में मण्डल की अब तक की उपलब्धि संतोष जनक न पाये जाने पर मंडलायुक्त अजय शंकर पाण्डे ने इसकी गहन समीक्षा की। 45 से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की प्रगति के आधार पर मण्डल के जनपद झाँसी में 25 प्रतिशत, जालौन में 37 प्रतिशत, और ललितपुर में 25 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है।
मंडलायुक्त ने बताया है कि कोविड से बचाव में एक मात्र सहायक उपाय है कि व्यक्ति अपना टीकाकरण कराये। इसके लिए सभी आगे बढ़कर टीका जरूर लगवाएँ। वही वर्तमान में जो कार्य चल रहा है उसे नयी रणनीति के अनुसार चलाये जाने की आवश्यकता है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि वर्तमान में अपनायी जाने वाली रणनीतियों में और गतिविधियां जोड़ी जाए, जिससे कि टीकाकरण को गति मिल सके। टीकाकरण को चुनाव प्रबंधन की तर्ज पर चलाया जाए, जिससे कि जन जन को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होने निर्देश दिये कि कोविड टीकाकरण के प्रसार व निगरानी हेतु ज़ोन व सेक्टर निर्धारित करते हुये, इनमें टीकाकरण के दैनिक व साप्ताहिक लक्ष्य तय किए जाए। टीकाकरण के कार्य में राजस्व विभाग की सक्रिय भागीदारी हेतु लेखपालों को भी लक्ष्य आवंटित किए जाए ताकि वे ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करे। बूथ लेवल ऑफिसर के पास 45 से अधिक उम्र के लोगों की सूची होती है, इस सूची के आधार पर ड्यू लिस्ट तैयार की जाए तथा एक-एक व्यक्ति/घर से संपर्क कर वंचित व्यक्तियों को टीका लगवाया जाए। कोविड वैक्सीनेशन के लिए सकारात्मक वातावरण के लिए कोटेदारों और प्रधानों का भी सहयोग लिया जाए। कोविड वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित लक्ष्यों की समीक्षा की जाए, तथा वैक्सीन की वेस्टेज को न्यूनतम रखने हेतु टीकाकरण कर रहे कर्मियों को संवेदनशील बनाया जाए। आयुक्त ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन हमारी प्राथमिकता में है, उन्होंने मंडल स्तर पर डेली फीडबैक के लिए मण्डलीय परियोजना प्रबंधक एनएचएम आनंद चौबे को जिम्मेदारी सोंपी है। मण्डल स्तर पर इसकी दैनिक समीक्षा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button