उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

चर्च निर्माण के विरोध में हिंदू संगठन हुए मुखर, जिले भर में सौंपे गए ज्ञापन

उरई/जालौन। जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील के बनार अलीपुर में ईसाई मिशनरी द्वारा शिक्षण संस्थान की आड़ में भवन मानचित्र स्वीकृति के बिना तथा शासन व संबंधित विभाग से अनुमति के बगैर अवैध रूप से चर्च का निर्माण कराए जाने को लेकर जिले भर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। साथ ही मतांतरण कराने के उद्देश्य से अवैध रूप से निर्मित चर्च को ढहाए जाने की मांग की।

उरई में विश्व हिंदू परिषद के अनिकेत चतुर्वेदी, प्रशांत तिवारी, प्रिंस वर्मा, अमित समाधिया, बलवीर सिंह जादौन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। वहीं जालौन में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, बजरंग दल के नगर संयोजक मानवेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनुराग तिवारी, गोलू कुशवाहा, छोटे सिंह राजावत आदि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुरेश कुमार को सौंपकर मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर अवैध चर्च का निर्माण रुकवाने एवं मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं कालपी में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सुरेश चंद्र प्रजापति की अगुवाई में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जनपद जालौन से लगी हुई सीमा कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील के बनार अलीपुर शहजादपुर में ईसाई समुदाय के द्वारा शिक्षण संस्थान की आड़ में शासन व संबंधित विभाग से बगैर अनुमति अवैध रूप से चर्च का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें कानपुर विकास प्राधिकरण को सरकार के द्वारा 2 दिसंबर 2021 को निर्माण अवैध बताकर पुलिस तथा संबंधित विभाग को कार्रवाई करने के आदेश दिए थे लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

15 मई 2023 को केडीए के अपर जिलाधिकारी केशवनाथ ने पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए पुलिस तथा संबंधित विभाग को कहा लेकिन प्रशासन एवं पुलिस ने कोई अभी तक इस कार्य में दिलचस्पी नहीं ली है। उक्त परिसर को 16 जून को विभाग के द्वारा सील कर दिया गया था लेकिन प्रशासन के उदासीनता की रवैया के कारण निर्माण कार्य चलता रहा। कार्यकर्ताओं के द्वारा यह भी अवगत कराया गया चर्च का निर्माण तथा धार्मिक प्रतिमा की स्थापना कराई जा रही है जो कि प्रशासन के द्वारा अवैधानिक बताई गई है विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रशासन से मांग की गई है अवैध निर्माण को ध्वस्त करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इस मौके पर दीपक शर्मा, सुरेश चंद्र प्रजापति, ऋषि चौहान, हर्ष विश्नोई, दीपांकर गुप्ता नीलाभ शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button