उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

सभी पोलिंग पार्टी पुलिस बल के साथ निर्धारित वाहन से बूथों पर जायेगी – आकांक्षा राना

हरदोई। स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में आहूत जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के आहूत प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक आकांक्षा राना ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट कल ही अपनी ग्राम पंचायत के सभी गांवों के बूथों का निरीक्षण कर लें और जिस बूथ पर व्यवस्था में कमी हो उसे तत्काल ठीक करायें और 14 अप्रैल को ब्लाक से पोलिंग पार्टी रवाना होने से पहले अपनी ग्राम पंचायत के पीठासीन अधिकारी से सम्पर्क कर मतदान सामग्री आदि का मिलान करा लें तथा सभी पोलिंग पार्टी पुलिस बल के साथ निर्धारित वाहन से बूथों पर जायेगी। उन्होने कहा कि पंचायत निर्वाचन की गम्भीरता को देखते हुए सभी अधिकारी शान्ति पूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान सम्पन्न करायें तथा पोलिंग बूथ पर किसी प्रत्यासी आदि का आथित्य स्वीकार न करें।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सेक्टर मजिस्टेट की होती है, इसलिए सभी अधिकारी 14 अप्रैल को अपनी ग्राम पंचायत की बूथों पर पहुंचने पोलिंग पार्टी से मिलकर शाम तक मतपत्र तथा समस्त चुनाव सामग्री का मिलान करा कर आवश्यक लिफाफे आदि तैयार करा दें और 13 अप्रैल की सांय तक वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय से सभी मतदान कार्मिकों का यात्रा भत्ता प्राप्त कर कार्मिकों को प्राप्त करायें तथा पोलिंग पार्टी सकुशल पहुंचने आदि की जानकारी अपने जोनल मजिस्ट्रेट को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेगें। उन्होने कहा कि 15 अप्रैल को मतदान के दिन प्रातः 6.30 बजे अपनी ग्राम पंचायत के किसी मतदान केन्द्र पर जाकर उपस्थित सभी एजेन्टों के सामने मतपेटी खोलकर दिखाने के बाद ठीक प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करेगें तथा शेष बूथों पर मतदान प्रारम्भ होने की जानकारी पीठासीन अधिकारी से प्राप्त कर जोनल मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायेगें और हर दो घण्टे पर मतदान कितने प्रतिशत हुआ इसकी भी जानकारी उपलब्ध करायेगें।
उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारियों को पार्टी रवाना होने से पहले मतदान सामग्री के साथ कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए मतदान कार्मिकों के लिए सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क आदि भी उपलब्ध कराये जायेगें और मतदान के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रारम्भ होने मतदान की समापत्ति तक सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे और किसी बूथ पर किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल अपने जोनल मजिस्ट्रेट तथा कन्ट्रोल रूम को अवगत करायें तथा बूथ से 200 मीटर की दूरी तक किसी प्रत्यासी आदि को बस्ता न लगाने दें और उक्त दूरी तक मतदाता के अलावा किसी को आने न दें। उन्होने कहा कि मतदान समाप्त होने के बाद सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने निर्धारित वाहनों से पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस सुरक्षा में मतपेटी सुरक्षित मतगणना स्थलों पर पहुंचायेगें। उन्होने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचायत निर्वाचन में अपने दायित्वों का पालन ईमानदारी से करें। प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे सहित सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button