उमरे के मुक़द्दस सफर से वापस आने पर सज्जादानशीन ग्यासुद्दीन मियां का हुआ जोरदार स्वागत

कालपी (अमित गुप्ता) मुसलमानों की सबसे पवित्र धर्म स्थल मक्का-मदीना को माना जाता है। जहां पर पूरी दुनिया से हर देश के मुसलमान बड़ी ही खुशी के साथ हाज़िर होते है। जिस इंसान को इन मुक़द्दस धर्म स्थल पर जाने का मौका मिल जाता है। वो अपने आपको बहुत खुशनसीब मानता है। इस मुबारक सफर के लिए उमरा करने को खानकाह मुहम्मदिया कालपी शरीफ के सज्जादानशीन हज़रत सय्यद अल्लामा गयासुद्दीन मियां क़ादरी साहब भी गए थे। उनके यात्रा से वापिस आने पर दारुल उलूम गौसिया मजिदिया में तमाम लोगों की मौजूदगी में एक स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्हाज हाफिज इरशाद अशरफी ने की।
मदरसा परिसर में आयोजित समारोह में गयास मियां का दारुल उलूम के प्रबंधक, शिक्षकों, छात्रों बुद्धिजीवियों ने शुक्रिया अदा किया। तमाम लोगों की मौजूदगी में सैय्यद ग्यासुद्दीन मियां ने पवित्र मक्का मदीना के नूरानी लम्हात वहां की रौनकें मुक़द्दस जगहों की हाज़िरी ज़ियारातो के बारे में बयान किया। इस मौक़े पर उपस्थित लोगों ने सैयद ग्यासुद्दीन मियां का फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। जिसे देखकर महफ़िल में बड़ी ख़ुशी नज़र आई। समारोह में दारुल उलूम के प्रिंसिपल मुफ़्ती तारिक़ बरकाती, हाफिज इमरान, हाफिज रफ़ीक़, हाफिज वसीम, तकिया मस्जिद के इमाम हाजी मुजीब अल्लामा, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, मुo वसीम खलीफा, सहीम अंसारी उर्फ मुन्ना, मौला कप्तान सभासद, अतीकुर्रहमान, क़ामिल, इलियास रहमानी, मुकीम खजांची, तौफ़ीक़ राईन, अo ख़ालिक़, भूरे खान, राशिद सुनार समेत काफी लोगों ने इस प्रोग्राम में शिरकत की।