उरई/जालौन। जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर द्वारा अवगत कराया गया है कि किसानों के कल्याण के लिए संचालित अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत आधार आथेन्टिकेशन अनिवार्य हो जाने के कारण भारी संख्या में ऐसे किसानों, जिनका आधार संख्या गलत है अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुरूप डाटाबेस में नाम नही फीड हुआ है, उक्त कारण से किसान सम्मान निधि की आगामी किश्तों का भुगतान भारत सरकार द्वारा रोक दिया गया है। ऐसे प्रकरणों के समाधान हेतु दिनांक 01 फरवरी 2021 से 03 फरवरी 2021 तक पीएम किसान समाधान दिवस का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये है। इस समाधान दिवस को सफल बनाने के लिए निम्न कार्यवाही किये जाने के निर्गत किये जाते है, व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय कि जिन किसानों का आधर नम्बर गलत होने के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही नही होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल रहा है, ऐसे किसान दिनांक 01 फरवरी 2021 से 03 फरवरी 2021 तक कार्यालय अवधि में अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर अपने आधार कार्ड एवं बैंक खाते की छाया प्रति के साथ पहुॅच और अपना डाटा टीक करा लें। प्रचार प्रसार हेतु समस्त उप जिलाधिकारी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्र सं0-3272 दिनांक 22.01.2021 द्वारा आधार सही न होने की समस्या से संबंधित प्रेषित कृषक सूची के कृषकों को लेखपाल के माध्यम से सूचना भिजवाना सुनिश्चित करेगें। साथ ही उप कृषि निदेशक के अधीन कार्यरत न्याय पंचायत स्तरीय तकनीकी कर्मचारी भी सूची में दर्ज कृषकों को आधार सही कराने हेतु राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर भिजवायेगें। पीएम किसान समाधान दिवस में किसानों की आधार संख्या को तथा आधार के अनुसार नाम को चउापेंदण्हवअण्पद पोर्टल पर तुरन्त ही सही कराया जायेगा। जिन किसानों को योेजना की कम से कम एक किश्त प्राप्त हो रही है, किन्तु उनका आधार संख्या या नाम त्रुटिपूर्ण है तो ऐसे किसानों का विवरण संबंधित बैंक से प्राप्त करते हुए, उनका शत प्रतिशत सत्यापन कराते हुए उनका डाटा सही किया जाय। समाधान दिवस में आधार सही कराने की समस्या के अतिरिक्त अन्य समस्या को लेकर किसान विकास खण्ड पर पहुॅचता है तो उसका भी यथोचित उत्तर/समाधान दिवस में दिया जाय। विकास खण्ड स्तर के समाधान दिवस का आयोजन निम्नलिखित स्थलों पर बीज गोदाम प्रभारी द्वारा एवं पर्यवेक्षण श्रेणी-2 के अधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया है कि विकास खण्ड डकोर में आयोजन स्थल उप कृषि निदेशक कार्यालय बोहदपुरा, विकास खण्ड कोंच में राजकीय कृषि बीज भण्डार कोंच, विकास खण्ड नदीगांव में राजकीय कृषि बीज भण्डार नदीगाॅव, विकास खण्ड महेवा में राजकीय कृषि बीज भण्डार कालपी, विकास खण्ड कदौरा में राजकीय कृषि बीज भण्डार कदौरा, विकास खण्ड जालौन में राजकीय कृषि बीज भण्डार जालौन, विकास खण्ड माधौगढ़ में राजकीय कृषि बीज भण्डार माधौगढ़, विकास खण्ड रामपुरा में राजकीय कृषि बीज भण्डार रामपुरा, विकास खण्ड कुठौंद राजकीय कृषि बीज भण्डार कुठौंद में पीएम किसान समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। उप कृषि निदेशक जालौन प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुये पोर्टल पर प्रदर्शित प्रगति के आधार पर लम्बित सभी प्रकरणों का समाधान करायेगें। पर्यवेक्षणीय अधिकारी प्रतिदिन का प्रगति विवरण निम्नलिखित प्रारूप पर उप कृषि निदेशक, जालौन को उपलब्ध करायेगे। अतः सम्बन्धित अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह दिनांक 01 फरवरी 2021 से 03 फरवरी 2021 तक पीएम किसान समाधान दिवस के सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्था करते हुये लम्बे समय से चली आ रही किसानों की समस्या का समाधाान कराना सुनिश्चित करें।