रंगदारी मांगने पर ढाबा संचालक ने पत्रकारों के खिलाफ एसपी को दिया शिकायती पत्र

उरई (जालौन) बता दें कि विगत दिनों गुरुवार को शाम 5 अभिषेक द्विवेदी अपने कुछ साथियों के साथ प्रतिष्ठित चैनलों के नाम के पत्रकार बताते हुए कालपी के जोहल्हूपुर पर स्थित एक राजा ढाबा में अवैध उगाही करने पहुंचे थे और अपने आप को पत्रकार बता कर ढाबा संचालक धर्मेंद्र चौहान से रंगदारी मांगने लगे। जिस पर राजा ढाबा संचालक ने उन लोगों से परिचय पूछा तो उन्होंने अपने आप को बड़े चैनलों का पत्रकार होना बताया। जिसके बाद प्रार्थी ने इनका वीडियो बना कर, अपने जिले के पत्रकारों से पूछा तो जानकारी हुई कि यह इस जनपद के रहने वाले नहीं है और ना ही इन नामों के किसी भी चैनल में कोई पत्रकार है।
राजा ढाबा संचालक धर्मेंद्र चौहान ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने पचास हजार रुपये की मांग की और मांग ना पूरी करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ऐसे फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने भी इन फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञात हुआ है कि इन फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कानपुर देहात में कई गंभीर मामले भी दर्ज है।