क्षत विक्षत हुआ नदीगांव रोड से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क, लोग परेशान
स्कूली बच्चों से लेकर महिलाओं का होता है पैदल निकलना, शॉर्टकट के चलते भारी आवागमन है इस सड़क पर

कोंच (पीडी रिछारिया) नदीगांव रोड से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल हो गया है, यह सड़क इतनी बुरी तरह क्षत विक्षत है कि लोगों का पैदल निकलना भी दुष्कर हो रहा है। इस सड़क पर सबसे ज्यादा आवाजाही स्कूली बच्चों, ब्लॉक क्षेत्र की महिलाओं की तो है ही, बाजार से नदीगांव रोड पहुंचने का शॉर्ट कट होने के नाते इस पर भारी आवागमन रोजाना ही होता है। कई बार तो स्कूली बच्चे गिर कर चुटहिल भी हो जाते हैं।
नदीगांव रोड से रेलवे स्टेशन व मुख्य बाजार की ओर आने वाली सड़क जो नवीन सब्जी मंडी और कंजड़ बाबा होकर गुजरती है, की हालत बहुत खस्ता हो गई है। लोगों के लिए यह सड़क एक तरह से लाइफलाइन का काम करती है लेकिन आज की स्थिति में इससे निकलना मुश्किल हो गया है। ये कस्बे के अंदर आने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण सड़क है। ज्यादातर स्कूल इसी इलाके में हैं जिसके चलते खासतौर पर स्कूली बच्चों को स्कूल छोड़ने और वहां से घर लाने के लिए वाहनों को इसी सड़क से गुजरना होता है।
ब्लॉक क्षेत्र की महिलाओं और सब्जी मंडी जाने वाले लोगों को रोजाना ही इस सड़क से गुजर कर बाजार शॉपिंग बगैरह करने के लिए पैदल आना जाना होता है लेकिन पैदल निकलने तक के लिए सड़क सुरक्षित नहीं बची है। यह सड़क कई वर्षों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष विनीता सीरौठिया ने रेलवे से परमीशन लेकर इस सड़क का नया निर्माण करवाया था जो समय के थपेड़े खाकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद आधी सड़क निवर्तमान पालिका अध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा ने नदीगांव रोड से सब्जी मंडी तक डलवाई थी, लेकिन बाकी पूरे रोड रेलवे क्रासिंग तक का वर्तमान में बहुत बुरा हाल है।
बड़े गड्ढों को खुद ही भर लेते हैं इलाकाई लोग –
नदीगांव रोड से रेलवे स्टेशन वाली सड़क बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है जिससे लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों ने सड़क छोड़ कर बगल के खेतों में से गुजरना शुरू कर दिया है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे जब ज्यादा परेशानी का सबब बन जाते हैं तो इलाकाई लोग उन बड़े बड़े गड्ढों में रोरा पत्थर डाल कर चलने लायक बनाने का प्रयास करते रहते हैं।
व्यापक जनहित में सड़क बनना बहुत जरूरी है –
कस्बे के मोहल्ला तिलक नगर निवासी व्यापारी गौरव अग्रवाल का प्रतिष्ठान इसी रोड पर पड़ता है लिहाजा उन्हें आवागमन में भारी दिक्कत होती है।
उनका कहना है कि कस्बे के लिए यह सड़क बहुत महत्वपूर्ण है ज्यादातर लोगों का रोजाना ही इस पर चलना होता है। सुबह से लेकर देर रात तक इस सड़क पर आवागमन रहता है, सो व्यापक जनहित में इसका निर्माण जरूरी है।
सत्ता दल के कार्यकर्ता ने एसडीएम को दिया ज्ञापन –
इस जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर सत्ता दल के कार्यकर्ता ने भी आगे आकर एसडीएम अतुल कुमार को क्षेत्रवासियों की ओर से ज्ञापन दिया है जिसमें कहा गया है कि उक्त सड़क लगभग छह-सात साल पहले बनवाई गई थी जो अब बुरी तरह उखड़ चुकी है।
सड़क के गड्ढे भी नहीं भरे जाते हैं जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने मांग की कि नगरपालिका को सड़क बनवाने के लिए आदेशित करें।