उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
गणेश विसर्जन को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

कोंच/जालौन। नदीगांव थाना परिसर में गणेश विसर्जन को लेकर संपन्न हुई। पीस कमेटी की बैठक में एसएचओ वीरेंद्र कुमार पटेल ने नगर व क्षेत्र के लोगों से त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें, जहां गणेश प्रतिमा विसर्जित करें वहां बच्चों को न आने दें। नदी, नहर या तालाब की गहराई को देखकर ही पानी के अंदर प्रवेश करें और गणेश प्रतिमा को सावधानी के साथ जल में प्रवाहित करें। कोई भी समस्या हो तो पुलिस प्रशासन को जरूर सूचित करें। उन्होंने लोगों से पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा जताते हुए कहा कि परस्पर सहयोग से अपराधों का ग्राफ नीचे लाया जा सकता है, साथ ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में मदद मिल सकेगी। इस दौरान एसआई जितेंद्र चंदेल, विकास यादव, उदय यादव, विनोद कुमार, प्रमलेश कुमार, हेमंत यादव, नंदलाल चौरसिया, परेश मिश्रा, राघवेंद्र पटेल प्रधान कटकरी, विनय कुमार, शाकिर खान, सलामत खान, पंचम अलबेला, विनय मिश्रा, अशोक पटसारिया बाबा, शिवम रजक, अशफाक, विकास यादव शिवम दीक्षित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।