चुनावी रंजिश मे दो पक्षों में हुई फायरिंग, एक युवक घायल

शाहाबाद। रैगवां में चुनावी रंजिश में हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक पर फायर कर दिया। फायर रास्ते में आ रहे एक युवक को लग गयी। गोली लगने से युवक लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। सूचना पर पँहुची पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर हालत में उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर एक को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी गयी परंतु आरोपी फरार हो गये।
थाना मझिला के गांव रैगवां में चुनावी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में हुये विवाद में चली गोली एक ऐसे युवक के लगी जिसका विवाद से दूर दूर का वास्ता नही था। हुआ यूं कि बुधवार को नवनिर्वाचित प्रधान पति और एक युबक के बीच चुनाव को लेकर वाद विवाद व मारपीट हो रही थी। तभी दूसरे पक्ष के मनोज कुमार ने तमंचे से फायर कर दिया जो जानवरों को चारा डाल रहा था। बताया गया है कि थाना मझिला के ग्राम रेगवां में दो पक्षों के बीच चली गोली दरवाजे पर चारा डाल रहे युवक के जा लगी। बताया जा रहा है कि गांव के दो पक्षों में कल्लू पुत्र रामप्रकाश और एक अन्य युवक के साथ विवाद हो रहा था कि इसी बीच कल्लू ने 315 बोर के तमंचे से फायर का दिया। जो गांव के ही मझले पुत्र ब्रह्मानंद के कंधे में लग गया। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा थाने में दी गयी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण कर घायल को उपचार के लिए सीएचसी शाहाबाद भेजा। युवक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया। वहीं मझिला थाना क्षेत्र के गांव सआदत नगर मे मंगलवार को दोपहर जमीनी विवाद के चलते दो समुदायों के लोगों के बीच जमकर लाठी डंडे चले।जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए।दोनों पक्षों की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।