सुनायां में दबंगों की शासन प्रशासन को चुनौती, पुलिस चौकी की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

कोंच (पीडी रिछारिया)। सूबे में अवैध रूप से सरकारी व सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लाख दावे योगी सरकार करती रहे, लेकिन हकीकत तो यह है कि दबंग प्रवृत्ति के लोग इन जमीनों पर अतिक्रमण कर शासन प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोंच सर्किल के थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम सुनायां का सामने आया है जहां पुलिस चौकी की जमीन को दबंग बलात कब्जियाने की फिराक में हैं। पूर्व ग्राम प्रधान सुनायां समेत दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम रामकुमार को प्रार्थना पत्र देकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर कड़ा संदेश दिए जाने की मांग की है।
सुनायां के पूर्व प्रधान शांति प्रकाश, भानु प्रकाश, अवध किशोर, क्षेत्र के कई गांवों के चौकीदारों मातादीन, रज्जाक खान, मेवालाल, नंदराम, जुगल किशोर, नंदकुमार, कमलेश, चंद्रशेखर, अखिलेश, रामकिशुन, महेश्वरी, चंदन सिंह, मनोहर, रामकुमार, रघुनाथ, महेंद्र सिंह, लालसिंह, कमल सिंह आदि ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम सुनायां में ब्रिटिश काल के समय आसपास के नरी, किशुनपुरा, सेता, मंगरा आदि गांवों में शांति सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी स्थापित की गई थी। कालांतर में कतिपय कारणों के चलते उक्त चौकी बंद हो गई। हालांकि कुछ समय से समीपवर्ती ग्राम पहाड़गांव में अस्थायी रूप से चौकी के नाम पर पुलिस बल की मौजूदगी जरूर रहती है लेकिन पहाड़गांव की दूरी होने के चलते उक्त गांवों के बाशिंदों को किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होने पर समय से पुलिस सहायता प्राप्त नहीं हो पाती है। ग्रामीणों ने बताया कि सुनायां की बंद पड़ी खंडहर में तब्दील हो चुकी पुलिस चौकी की खाली पड़ी भूमि पर गांव के ही दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने राजस्व टीम को मौके पर भेजकर बंद हुई पुलिस चौकी की भूमि की नापजोख कराकर अतिक्रमण खाली कराए जाने व दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग के साथ चौकी का समुचित निर्माण कराकर शांति और सुरक्षा के दृष्टिगत पुनः चौकी का स्थापित कराए जाने की मांग एसडीएम से की है।
लेखपाल और कैलिया पुलिस से रिपोर्ट मंगाई है : एसडीएम
सुनायां में पुलिस चौकी की जमीन पर दबंगों के कब्जे को लेकर आई शिकायत पर एसडीएम रामकुमार ने कहा कि ग्रामीणों और चौकीदार ने उक्त चौकी की जमीन पर कब्जे की शिकायत की।
इस संबंध में उन्होंने कैलिया थानाध्यक्ष और संबंधित लेखपाल को मौके पर जाकर स्थिति का अवलोकन करने और उन्हें रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।