दस हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों पर दर्ज होगा बिजली चोरी का करने मामला

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) विद्युत विभाग के दस हजार से अधिक के बकायेदार हो तो सावधान हो जाए। विभाग अब बकायेदारी के बावजूद विद्युत उपभोग कर रहे इन उपभोक्ताओ के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराने की तैयारी में है।
विदित हो कि विद्युत विभाग का उपभोक्ताओ के ऊपर करोड़ों रूपया बिल के रूप में बाकी है जिसकी वसूली के लिए विभाग द्वारा अभियान चलाया जाता है जिसमें बकाया न जमा करने वाले का संयोजन विच्छेदित कर दिया जाता है लेकिन विभाग का यह फन्डा ज्यादा कारगर साबित नहीं हुआ है जिससे समय समय पर विभागीय अधिकारियो को विभाग के आला अफसरो के सामने शर्मसार भी होना पड़ता है हालांकि गत दिनों विभाग की हड़ताल के असफल होने के बाद उन पर बोझ और बढ़ गया है लेकिन विभाग ने गले का फन्दा बने बकायेदारो से निपटने के लिए नया फन्डा तैयार किया है।
विद्युत उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव के अनुसार कालपी नगर में ही 10 हजार से अधिक बकायेदारो की संख्या लगभग एक हजार है लेकिन विभाग अब इन बकायेदारो को कोई मौका नही दिया जायेगा और योजना के तहत इसके लिए 4 टीमो का गठन किया गया है जो बकाया जमा नही करने वाले उपभोक्ताओ के खिलाफ संयोजन कटा होने के बावजूद विद्युत उपभोग का मामला दर्ज करायेंगे और मंगलवार से विभाग का यह अभियान शुरू हो गया है।
निकाय चुनाव के बाद नगर में 19 जगह पर रखे जायेगे नये परिवर्तक –
समय के साथ नगर की आबादी का क्षेत्र भी बढ़ा है जिसके लिए अन्य व्यवस्थाओ के साथ विद्युत व्यवस्था के विस्तार की जरूरत है और इसी के चलते शासन ने नगर में भी विद्युत विस्तारीकरण का खाका तैयार किया है। उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव के अनुसार जिन स्थानो पर विद्युत लाईने नहीं है वहाँ पर नई लाईनो बनाकर परिवर्तक भी रखे जायेगी। जिसके लिए नगर में 19 स्थलो को चिन्हित कर नये परिवर्तक रखने की योजना है और सम्भावना है कि निकाय चुनाव के बाद इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा।