मूसलाधार बारिश से ढह गई पुराने सरकारी अस्पताल की दीवार, बड़ा हादसा टला
चपेट में आकर नगर पालिका जेई की गाड़ी और गरीब की गुमटी क्षतिग्रस्त

कोंच/जालौन। नगरपालिका के ठीक सामने स्थित एक पुरानी इमारत रोज रोज हो रही मूसलाधार बारिश का दबाव नहीं झेल सकी और शुक्रवार को उसकी एक दीवार भरभरा कर गिर गई। मलवे की चपेट में आकर वहां खड़ी नगरपालिका के अवर अभियंता की गाड़ी और एक गरीब की गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।
हर दिन हो रही मूसलाधार बारिश अब पुरानी जर्जर इमारतों पर भारी पड़ने लगी है। शुक्रवार की दोपहर शुरू हुई बूंदाबांदी अचानक रफ्तार पकड़ कर मूसलाधार बारिश में तब्दील हो गई। इस बारिश में नगरपालिका कार्यालय के ठीक सामने स्थित एक पुरानी इमारत की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। इसके मलवे की चपेट में आकर नगरपालिका से संबद्ध जेई अरुण कुमार की गाड़ी नंबर यूपी 62 सीएल 5645 क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा पास में रखी पवन रजक पुत्र भैयालाल निवासी गांधीनगर की लोहे की गुमटी भी दीवार के मलवे से क्षतिग्रस्त हो गई। वर्षों पुरानी अस्पताल की इस बिल्डिंग में अभी भी कुछ लोग रह रहे हैं जबकि इमारत काफी खतरनाक स्थिति में है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं नगर पालिका के ठीक सामने वर्षों पुरानी इस क्षतिग्रस्त बिल्डिंग में अभी भी कई परिवार खतरों के बीच जीवन यापन कर रहे हैं। पिछले साल भी इसी पुराने अस्पताल की बिल्डिंग का पश्चिम की ओर डॉ. जैन की तरफ बाली बिल्डिंग भी बारिश में गिरी थी।