पति पत्नी व पुत्री के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुरेहना में पति पत्नी व पुत्री के साथ मारपीट करने की घटना के मामले में कालपी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ जान से मारने की धमकी का मुकदमा पंजीकृत किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुरेहना का बताया जा रहा है। पीड़ित सन्तोष पुत्र नाथू ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि वह 25 जुलाई दिन मंगलवार को सुबह गांव में अपने मित्रों के साथ बैठा हुआ था कि तभी गांव के ही निवासी रामकुमार पुत्र हीरालाल अजय कुमार पुत्र राम कुमार दोनों लोग आकर के अकारण मारपीट करने लगे उसी दौरान मेरी पत्नी व पुत्री मुझे बचाने आयी तो हमलावरों ने मुझे तथा मेरी पत्नी व पुत्री सहित तीनों लोगों को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया शोरगुल सुनकर जब पड़ोसी लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावरों को ललकारा तब तक हमलावर मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र दोनों हमलावरों के विरुद्ध धारा 323 504 506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कराया है।