घर की दीवार में लगे कुंदे से लटका मिला 23 वर्षीय युवक का शव

ईंटों (जालौन)। गोहन थाना की चौकी ईंटों क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर में अज्ञात कारणों के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने कमरे की दीवार में लगे कुन्दें मे साफी का फंदा बनाकर फाँसी लगा ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर में राहुल याज्ञिक उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र राम खिलावन जो कि घर में अकेला था। पिता और दो छोटे भाई बम्बई में रहकर मेहनत मजदूरी करते है। माँ अपने मायके गयी हुई थी। घर पर युवक अकेला था। घर के बगल में परिवार के चाचा का मकान है। सुबह जब युवक के परिवार की चाची नल से पानी भरने गई तो देखा कमरे के गेट खुले हुए है। झांक कर अन्दर देखा तो चीख निकल पड़ी। कमरे में दीवार पर लगे कुन्दे से साफी के फंदे से राहुल का शव टंगा हुआ था और पैर झुके हुए थे। घुटने टूटे हुए थे और जमीन से लगे हुए थे। युवक पैरों में हवाई चपल पहने हुए था। बायें ओर के हाथ की उंगलियों के बीच से खून निकल रहा था और बायें पैर से भी खून निकल रहा था। मृतक युवक दो मोबाइल फोन रखता था। जिसमें एक एंड्राइड मोबाइल और एक सादा फोन था। सादा फोन चारपाई पर रखा मिला। और एंड्राइड मोबाइल फोन गायब मिला। जिसका अभी कोई पता नहीं चल रहा है। मृतक का पिता बम्बई में है। घर आने में करीब दो दिन लग जायेंगे। परिवार वालों ने आनन फानन में पुलिस को फांसी की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ तत्काल प्रभाव से ईंटों चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह चौहान और गोहन थानाध्यक्ष राजीव कुमार बैस मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने नमूने लिए व सैम्पल भरे। मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है। मामला संदिग्ध है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर लाश को विच्छेदन गृह भेज दिया। पुलिस जांच करने में जुटी हुई है। जांच के बाद हत्या या आत्महत्या की स्पष्टता सामने आ सकेगी।