उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
सुर्खियों में आई सीवर समस्या को लेकर प्रशासनिक अमला पहुंचा मौके पर

कोंच (पीडी रिछारिया) मोहल्ला लाजपत नगर में सब्जी मंडी के मुहाने पर उफना रहे दो सीवर चैंबरों का मामला सुर्खियों में आने के बाद अधिकारियों ने इसकी सुधि ली है और रविवार को मौका देखकर लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का निदान कराया जाएगा।
बता दें कि विगत कई माह से सड़क पर चैंबर का गंदा पानी प्रवाहित होने और कई मर्तबा शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से परेशान वहां के बाशिंदों व दुकानदारों ने आक्रोशित होकर शनिवार को वहां बेरीकेटिंग कर तिराहे पर आवागमन पूरी तरह ठप्प कर दिया था और फैली दुर्गंध के बीच सड़क पर बैठकर पालिका व जल संस्थान विभाग के खिलाफ नारेबाजी की थी। आक्रोशित लोगों ने साफ तौर पर जता दिया था कि व्यवस्था में अविलंब सुधार होने के बाद ही तिराहे से बेरीकेटिंग हटाई जाएगी। बेरीकेटिंग से शनिवार को पूरे दिन आवागमन प्रभावित रहा था।
वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार की सुबह एसडीएम कृष्णकुमार सिंह व सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों की पूरी बात सुनी। एसडीएम ने मौके पर मौजूद पालिका के सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरंजन व जल संस्थान के अवर अभियंता को निर्देश दिए कि आज ही रात्रि में सीवर चैंबरों की साफ सफाई कराकर व्यवस्था में सुधार लाएं और सफाई कार्य में जो भी संसाधन प्रयोग में लाए जाने हैं उनकी व्यवस्था शाम तक हर हाल में पूरी कर लें। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही भी मौजूद रहे। उधर, अधिकारियों के आने से पहले ही मौके पर सीवर चैंबरों की साफ सफाई किए जाने के लिए पालिका की जेटिंग मशीन मंगा ली गई थी लेकिन वह खराबी के चलते स्टार्ट ही नहीं हुई। एसडीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र ही मशीन ठीक कराने के निर्देश पालिका प्रशासन को दिए।