पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो को किया गिरफ्तार

टड़ियावां/हरदोई। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव व क्षेत्राधिकारी हरियावां एस आर कुशवाहा के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक राय सिंह के नेतृत्व में 10 अप्रैल शनिवार को स्थानीय पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी मात्रा में असलहे व उपकरण बरामद कर दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा।
प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने बताया कि मुखविर की सूचना पर 10 अप्रैल 2021 शनिवार को गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सराय के निकट गोमती नदी के किनारे श्यामा के खेत के पास से पुलिस टीम द्वारा छापेमारी करते हुए आरोपी संतराम पुत्र मंगा निवासी पहाड़पुर मजरा साखिन व विजय पुत्र स्व. श्रीराम निवासी बनियामऊ थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। मौके से दो तमंचा 315 बोर व 2 अर्धनिर्मित, 2 नाजायज तमंचा 12 बोर, एक बन्दूक 12 बोर अर्धनिर्मित व एक अद्धि 12 बोर अर्धनिर्मित, 2 तमंचा बॉडी, 2 नाल 315 बोर, 5 जिंदा कारतूस 315 बोर, 4 खोखा, 4 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 5 खोखे सहित असलहे बनाने में प्रयुक्त होने वाले अन्य उपकरण बरामद किए गए। बताया कि आरोपियों पर इससे पूर्व भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामवचन भारती, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह, कमरुद्दीन एवं हेड कांस्टेबल प्रवेश कुमार, आशीष सिंह व कांस्टेबल सचिन गुप्ता, अभिषेक सिंह, उमेश कुमार,रविकुमार मौजूद रहे।