कालपी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता संपन्न हुआ थाना समाधान दिवस

कालपी (जालौन) कोतवाली कालपी के अतिथि गृह में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में आधा दर्जन शिकायती प्रार्थना पत्र आये।जिसके निस्तारण के लिये पुलिस व राजस्व टीम को मौके पर जाकर निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये।
कोतवाली कालपी के प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस मे नगर के मुहल्लां रामगंज निवासी रमेश तिवारी ने प्रार्थना पत्र देकर मेरी मारपीट करने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किये जाने की मांग की। वहीं ग्राम बरही निवासी सोबरन पाल, रामबाबू, भीम कुशवाहा ने गांव के लिंक मार्ग की नाप कराये जाने व इसके बाद सीसी रोड डाले जाने की मांग की। ग्राम सरसेला निवासी गजेन्द्र सिंह ने सरकारी भूमि पर किये कब्जे को हटाये जाने की मांग की। वही ग्राम बैरई निवासी राजबहादुर ने खेत की नाप कराये जाने की मांग की तथा ग्राम जोल्हूपुर निवासी सन्तोष चतुर्वेदी ने कहाकि गांव के लोग शराब पीकर झगड़ा करते तथा मादक पदार्थो की अवैध बिक्री करते है रोके जाने की मांग सहित आधा दर्जन शिकायती प्रार्थनापत्र आये। प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस व राजस्व टीम को मौके पर जाकर प्रार्थनापत्रों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। समाधान दिवस में क्राइम इंस्पेक्टर उमाकान्त ओझा व उपनिरीक्षक हरीराम सिंह, आलोक पाल, कृष्ण पाल सरोज, रानी गुप्ता के अलावा कानूनगो लक्ष्मी नारायन व लेखपाल प्रमोद दुवे, हरेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, सुमित यादव, दयाशंकर, रश्मि गौतम, पन्नालाल, विद्या सागर, सोनू त्रिवेदी, एजाज सहित सर्किल के लेखपाल मौजूद रहे।