खेल-खिलाड़ीटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराष्ट्रीय

इस साल भी मुंबई इंडियंस को आईपीएल हराना होगा मुश्किल – सुनील गावस्कर

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा इस साल भी मुंबई इंडियंस आईपीएल जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा कि मुंबई टीम काफी मजबूत है। उनके पास बड़े भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। ऐसे में उसे हराना बहुत मुश्किल है।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से चर्चा में ये बातें कहीं. गावस्कर ने कहा कि आईपीएल 2021 से पहले मुंबई के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं। हमने देखा है कि ईशान किशन सूर्य कुमार यादव ने किस तरह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बल्लेबाजी की। इसे देखकर ये पता चल गया है कि टीम के अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म में हैं इस दौरान पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी इंग्लैंड के खिलाफ रंग में नजर आए हैं। ऐसे में ये बल्लेबाज किसी भी टीम के खिलाफ हावी हो सकते हैं. उनके मुताबिक, जसप्रीत बुमराह और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट की अगुआई में टीम का तेज गेंदबाज आक्रमण भी काफी मजबूत है। इतना ही नहीं, जिस तरह ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने चोट के बाद गेंदबाजी में वापसी की वो टीम के लिए इस सीजन में बड़ा बोनस होगा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 की सीरीज में 17 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 6.94 की इकोनॉमी से 118 रन दिए। जो टी20 फॉर्मेट के लिहाज से किफायती माना जाएगा। इसके अलावा, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में भी उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

हार्दिक की वापसी से मजबूत होगी मुंबई : गावस्कर
गावस्कर के मुताबिक, हार्दिक ने जिस तरह आखिरी वनडे में 9 ओवर गेंदबाजी की, वो सिर्फ मुंबई इंडियंस ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है. जून में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल होना है। हालांकि, अभी उसमें वक्त है, लेकिन वो टीम का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें कि डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई आईपीएल के ओपनिंग मैच में 9 अप्रैल को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना करेगी। ये मुकाबला चेन्नई के एमके चिदंबरम स्टेडियम में होगा। टीम इस मैदान पर लीग स्टेज के पांच मैच खेलेगी। इसके अलावा, दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में भी मुंबई के चार मैच होंगे।

(न्यूज़ एजेंसी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button