कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे लोगों से पुलिस ने कराई उठा बैठक

जालौन। गुरुवार को सडक़ पर उतरकर पुलिस ने लोगों से कोरोना कर्फ्यू के दौरान घरों में रहने की अपील की एवं सडक़ पर मिले लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछा साथ ही अकारण घूम रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया। पुलिस के डर से लोग गलियों में दुबकते नजर आए।
कोरोना कर्फ्यू का पालन करने में कुछ लोग दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं एवं बेवजह ही सडक़ों पर टहलते रहते हैं। पंचायत चुनाव के बाद मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कोतवाली पुलिस ने सडक़ों पर भ्रमण किया। इससे पूर्व सोमवार की रात कोतवाल उदयभान गौतम के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने सडक़ों पर पैदल मार्च किया और दीनदयाल उपाध्याय चौराहा पर गाडिय़ों और मास्क की चेकिंग भी की। मंगलवार की सुबह एसएसआई आनंद सिंह ने सडक़ पर उतरकर लोगों से कोरोना कर्फ्यू की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की। पुलिस ने सडक़ पर निकल रहे लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछा। जो लोग उचित कारण नहीं बता पाए उनसे उठा बैठक कराई और माफी मांगने पर घर जाने की अनुमति दी। इस दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ भी लिया। वहीं पुलिस की कार्रवाई के डर से लोग गलियों में दुकबते नजर आए।