लोकतंत्र सेनानियों ने काला दिवस मनाकर घरों पर लगाए काले झंडे
कोंच (पीडी रिछारिया) लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति ने 25/26 जून की मध्य रात्रि लगे आपातकाल के विरोध में काला दिवस मनाया। काली पट्टी बांधकर लोकतंत्र सेनानियों ने अपने घरों पर काले झंडे भी लगाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध लोकतंत्र सेनानी सियाराम आचार्य ने की। मुख्य अतिथि जालौन के रमेशचंद्र गुप्ता रहे। इस अवसर पर सियाराम आचार्य ने कहा कि साल 1975 में 25/26 की मध्य रात्रि को आपातकाल लगाकर लोगों को जेलों में ठूंसा गया और यातनाएं दी गई थी। इस तरह लोकतंत्र की हत्या की गई लेकिन लोकतंत्र सेनानियों ने संघर्ष कर लोकतंत्र की रक्षा की। ठाकुर रतन सिंह व परमेश्वरी दयाल ने कहा, आज वही कांग्रेस लोकतंत्र की बात करती है जिसने लोकतंत्र को पैरों तले कुचल दिया था। बिजुआपुर के लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ नेता रामप्रकाश निषाद ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए आज भी हम चिंतित हैं। दल कोई भी हो जिसने भी लोकतंत्र की कमर तोड़ने की कोशिश कि हम उसके विरोध में खड़े हो जाएंगे और संघर्ष करेंगे। इस मौके पर कुंजीलाल अहिरवार, पूरनलाल प्रजापति, वृंदावनलाल वर्मा सिमरिया, ओमप्रकाश खरे आदि ने भी अपने विचार रखे।