जिला स्तरीय संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का किया गया आयोजन

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया गया। जिसमें तकरीबन एक सैकड़ा से अधिक शिकायतें दर्ज की गई।
जिसमें जिला स्तर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे तहसील सभागार में जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील समाधान दिवस पर आई शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार की मौजूदगी में तहसील दिवस के आयोजन मौजूद रहे। इस दौरान लगभग एक सैकड़ा से अधिक शिकायतें दर्ज की गई। इस मौके पर एसडीएम राजेश सिंह तहसीलदार बलराम गुप्ता, सीओ उमेश पांडे, डीपीआरओ अवधेश कुमार निरंजन, डीएफओ जयप्रकाश तिवारी, पीडी शिवाकांत द्विवेदी, बीएसए सचिन, पूर्ति अधिकारी मनोज तिवारी कुठौद बीडीओ प्रतिभा जालौन बीडीओ जालौन संदीप कुमार, मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।