उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

नवजात कन्याओं की माताओं को बेबी किट एवं बधाई पत्र देकर किया गया सम्मानित

उरई/जालौनबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 25 मार्च से 31 मार्च तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिस के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेन्द्र कुमार के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग के महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय उरई में किया गया। नवजात कन्याओं को बेबी किट एवं कन्या बधाई पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा 6 चरणों में 15000 रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जाती है। इस योजना से बाल विवाह, लिंग भेदभाव जैसी कुप्रथा का भी अंत होगा। इस दौरान कन्याओं के माता पिता से कहा गया कि बेटा-बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन कर सकती हैं। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवायें एवं 108 एम्बूलेंस सेवाओं के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी, महिला चिकित्सालय से श्रीमती सुजाता मसीह नर्सिंग अधीक्षक, नर्सिंग आफिसर श्रीमती रामजानकी, श्रीमती रागिनी उपाध्याय, रीना खान एवं वार्ड आया संध्या, वन स्टॉप सेंटर से चौकीदार अंकित एवं जिला महिला चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button