उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सड़क सुरक्षा, मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण के आयोजनों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

उरई/जालौन। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण आयोजन के संबंध मे कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ही नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती 23 जनवरी 2023 को पूर्वान्ह 11.00 बजे कक्षा 08 से 12 तक समस्त विद्यालयों के छात्रोे एवं उच्च शिक्षा के सभी विधार्थियों के एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सडक सुरक्षा शपथ दिलवायें जाने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि मानव श्रृंखला में समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, एनजीओ स्वयसेवी संस्थाओं, समाजिक संगठन, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाईड, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्रों एवं आम जनमानस की अधिकतम संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करायी जायें।उन्होने कहा कि मानव श्रृंखला निर्माण का प्रारम्भ सुवह 11 बजे समय निर्धारित है इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया।

उन्होने कहा कि मानव श्रृंखला आयोजन जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर किया जायेगा। मानव श्रृंखला बनाये जाने हेतु समस्त विभागों से एक एक अधिकारी को जनपद नोडल अधिकारी नामित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्रृंखला के निर्माण हेतु समस्त विद्यालयों, समस्त विभागों तथा आम जनमानस से अधिकाधिक संख्या में प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जाये जिससे कि यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक में सम्मिलित हो सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेंद्र देव शर्मा, उप जिलाधिकारी राजेश सिंह, एआरटीओ प्रशासन सौरभ कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम उमेश कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय विनय कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button