कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डॉ० भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई

उरई/जालौन। डॉ० भीमराव अंबेडकर की जयंती 132वीं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व अन्य अधिकारियों ने डॉ० भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता प्रसिद्ध डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती हर साल 14 अप्रैल के दिन मनाई जाती है। भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर ने संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया व सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कर्मियों से आह्वान किया कि संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर के जीवन मूल्यों एवं सिद्धांतों का न शिर्फ अध्ययन करें बल्कि उनके जीवन आदर्शो का अनुसरण करके समतामूलक समाज के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि संविधान, समानता, समान अवसर, निष्पक्षता का सिद्धांत है अधिकारी व कर्मचारी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराएं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने किया। इस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोती लाल यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, डिप्टी कलेक्टर सौरभ पांडे आदि सहित कलेक्ट्रेट कर्मचारी मौजूद रहे।