आशीष गुर्जर दमा को आम आदमी पार्टी से कोंच माधौगढ़ विधानसभा का उम्मीदवार बनाया गया

माधौगढ़/जालौन। आम आदमी पार्टी जिला जालौन से प्रदेश सचिव आशीष गुर्जर दमां को राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व की तरफ से माधौगढ़ विधानसभा सीट से 2022 का प्रत्याशी घोषित गया है जिनके नगर जालौन आगमन पर अजीत राजावत (रिंकू) के नेतृत्व में सैकड़ों साथियों ने एकत्रित होकर गुर्जर के नगर आगमन पर गर्मजोशी से गोले दागकर एवं फूल मालाओं से स्वागत किया।
इसके साथ ही हरिश्चन्द्र पैलेस जालौन में सम्मान समारोह का आयोजन पार्टी के जिलाध्यक्ष दीनदयाल काका जी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व को पहली ही लिस्ट में टिकट देने का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा केजरीवाल मॉडल को विस्तार पूर्वक सभी साथियों के मध्य भी रखा और हमारी पार्टी तीनों विधानसभाओं में किस प्रकार से चुनाव जीत सके इस बारे में सभी साथियों से गहन विचार विमर्श भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर महासचिव आसाराम आजाद ने किया तथा आए हुए सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का अजीत राजावत रिंकू के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी से दीनदयाल काका, प्रवीण रायकवार, राकेश अग्रवाल, सुनील परिहार, शिवराम पाल, अजीत सिंह राजावत, विजय निगम, रामकिशोर खरे, मृत्युंजय द्विवेदी, केशव कश्यप, दिनेश वर्मा चिल्ली, सुरेश कठेरिया, जगदीश वर्मा, कुलदीप मिश्रा, भीकम राजावत, करणवीर सिंह पटेल, कृष्ण पाल, अशोक द्विवेदी सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।