कोंच/जालौन।पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के नेतृत्व में थाना नदीगांव पुलिस ने एक अभियुक्त को मध्य प्रदेश बार्डर से समय करीब पौने पांच बजे उस समय गिरफ्तार कर लिया जब थाना नदीगांव के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार गिरि कांस्टेबिल लाल साहब शुक्ल, ओमप्रकाश पाल, महिला कांस्टेविल अनू, चालक लेखराज सिंह के साथ क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की तलाश में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त राजू कोरी उर्फ खच्चू पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम बरउआ थाना रावतपुरा जनपद भिंड भागने की फिराक में बार्डर पर खड़ा है। जिस पर बिना समय गवाएं पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक के विरुद्ध दिनांक 5 दिसम्बर 2020 को ग्राम गोपालपुरा थाना माधौगढ़ निवासी राजकुमार पुत्र उदयभान सिंह ने धोखाधड़ी कर तीन लाख पचास हजार रुपये ऐंठ लेने के सम्बंध में धारा 406 और 420 में मुकद्दमा दर्ज कराया था। जिसमें उपरोक्त करुनेभव सिंह उर्फ कालू पुत्र सियाराम कुशवाहा निवासी ग्राम राजीपुरा बसीठ थाना नदीगांव सलमान पुत्र अज्ञात एवं सुकरुद्दीन पुत्र जहूर ख़ाँ निवासीगण ग्राम बरउआ थाना रावतपुरा के साथ वांछित चल रहा था। पुलिस ने पकड़े गए युवक का चालान कर जेल भेज दिया।