प्रदेश में सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय की नीति लागू कर काननू का राज स्थापित होगा : अशोक कुमार गौतम

उरई। बहुजन समाज पार्टी पुनः प्रदेश में सरकार बनाएगी और सर्वजन सुखाय और सर्वजन हिताय की नीति लागू कर काननू का राज स्थापित करेगी। इसलिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने स्तर संगठन को मजबूत करने में मजबूती से जुट जाएं। उक्त बात बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक में समीक्षा करते हुए मुख्य अतिथि मा. अशोक कुमार गौतम बुंदेलखंड प्रभारी ने कही।
उरई शहर के विदेह वाटिका गेस्ट हाउस में बहुजन समाज पार्टी जनपद जालौन की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि द्वारा सर्व प्रथम महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ हुआ। जिसकी अध्यक्षता धीरेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष एवं संचालन रफीउद्दीन पन्नू सेक्टर प्रभारी ने किया।
समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि अशोक कुमार गौतम बुंदेलखंड प्रभारी, रामबाबू चिरगैन्या बुंदेलखंड प्रभारी, डॉ बृजेश जाटव बुंदेलखंड प्रभारी, रविकांत मौर्या मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल रहे एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी नरेश बाबू राठौर, मुख्य सेक्टर प्रभारी बृजमोहन कुशवाहा एड., मुख्य सेक्टर प्रभारी मनीष आंनद, पूर्व मंत्री जगदीश प्रजापति सेक्टर प्रभारी, महेंद्र सोमई, रुद्र प्रताप सिंह दोहरे, महेंद्र सिंह दोहरे सेक्टर प्रभारी, मंडल संयोजक ब्राह्मण समाज डॉ.अवनीश दीक्षित ने संबोधित किया।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला सचिव श्याम सुंदर कुशवाहा, जिला सचिव मानवेन्द्र निरंजन, जिला कोषाध्यक्ष जावेद अख्तर जब्बी, जिला सचिव मनोज कुमार याज्ञिक जिला पंचायत सदस्य, राघवेन्द्र पांडेय जिला पंचायत सदस्य, रामसिया दोहरे प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय गौतम, नितेश नारायण कुशवाहा पूर्व सेक्टर प्रभारी, गिरीश अवस्थी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी माधौगढ़,नारायण हरि अवस्थी जिला संयोजक प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, एड.अंशुमान दीक्षित विधानसभा संयोजक ब्राह्मण समाज भाईचारा, किशुन लाल पाल विधानसभा अध्यक्ष उरई, सरदार सिंह चौधरी विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़, विधानसभा उपाध्यक्ष कालपी एड.सतीश निषाद, बलवान रजक, शीलेंद्र गौतम, राजेश तिवारी भूआ पूर्व प्रधान, राजेश उपाध्याय, सौरभ चौधरी, पूर्व मंडल प्रभारी राजेश जाटव, नितेश नारायण कुशवाहा पूर्व सेक्टर प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में भाजपा पार्टी को छोड़कर शिवाजी उपाध्याय, सर्वेश कुमार उपाध्याय अमखेडा, सर्वेश शर्मा रूपापुर, मनमोहन दोहरे अमखेड़ा ने पूर्व प्रधान रामहेत पूरा के प्रयास से बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए। जिनका जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और सभी का आभार व्यक्त करते हुए जनपद में बसपा का परचम लहराने के लिए सभी साथियों का आवाहन करते हुए मजबूती से काम में जुट जाने की अपील की।