शिकायतों को गंभीरता से लेकर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें : सीओ
तीन थानों में आईं आठ शिकायतें, पांच का मौके पर निस्तारण

कोंच (पीडी रिछारिया) थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को लेकर सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने राजस्व और पुलिस के लोगों को हिदायत दी कि जो भी समस्याएं आईं हैं उन्हें गंभीरता से लें और मौके पर जाकर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें। एक ही समस्या बार बार समाधान दिवस के पटल पर नहीं आनी चाहिए। सर्किल के तीन थानों में आठ शिकायतें आईं जिनमें पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। कोतवाली में सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी की अध्यक्षता और एसएसआई आनंद कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में कुल 4 शिकायतें आईं जिनमें एक का मौके पर समाधान कर दिया गया। नदीगांव थाने में एसएचओ वीरेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें दो प्रार्थना पत्र आए, दोनों का समाधान कराया जा रहा है। कैलिया थाने में एसएचओ रवींद्रनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में शिकायतें आईं। यहां भी दो शिकायतें आईं जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।