उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
अधेड़ ने फांसी पर लटक कर दी जान

कोंच/जालौन। कैलिया थाना क्षेत्र के गांव जगनपुरा में पैंतालीस वर्षीय एक अधेड़ ने फांसी पर लटक कर जान दे दी। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक शराब का नशा भी करता था लेकिन फांसी पर लटकने का कारण फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका।
जानकारी के मुताबिक जगनपुरा में ब्रजेश कुमार पुत्र रामकेश धोबी की घर से अलग एक कोठरी है जिसमें एकांत पाकर ब्रजेश ने सन की रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर थाना पुलिस के अलावा सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पत्नी आशा देवी तथा तीन बच्चे हैं।