– एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन विभिन्न स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम किया गया आयोजन उरई/जालौन।शनिवार 27 फरवरी को दयानंद वैदिक कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिन के बौद्धिक सत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़ी श्रीमती कृष्णा गुप्ता, वीरांगना, महिला कल्याण एवं उत्थान संस्थान झांसी से जुड़े समाजसेवी श्री मनोज कुमार, श्रीमती कविता देवी और श्रीमती सुनीता देवी तथा चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी रावत, डॉ सुरेंद्र यादव, डॉ. नीता गुप्ता एवं डॉ.सुरेंद्र मोहन द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। समाजसेवी श्रीमती कविता और श्रीमती सुनीता ने संयुक्त रूप से छात्रा स्वयंसेविकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में विशेष रूप से जानकारी देकर उसे व्यावहारिक रूप से अपनाने की बात कही। उन्होंने सेनेटरी पैड के निसंकोच प्रयोग के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं से कहा कि सेनेटरी पैड का इस्तेमाल महिलाओं को पीरियड की शुरुआत से ही इस्तेमाल करना चाहिए जो स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा कवच के रूप में सिद्ध होता है। अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जानकारी देते हुए श्रीमती कृष्णा गुप्ता ने स्वयं सेविकाओं को स्वावलंबी बनाने पर बल देते हुए कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार के कौशल विकास को सीखने में पीछे नहीं रहना चाहिए साथ ही साथ उन्होंने हस्तकला निर्मित कई विभिन्न कौशलों के बारे में व्यावहारिक रूप से जानकारी प्रदान की। छात्रा रीना वर्मा, कृतिका शर्मा, उजमा परवीन, आराध्या गुबरेले तथा श्रद्धा पटेल ने भी अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी विचार व्यक्त किए। दूसरे सत्र “महिला जागरूकता एवं स्वच्छता” के अंतर्गत चतुर्थ ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेन्द्र यादव ने छात्र स्वयंसेवकों के साथ अजनारी गाँव में “पढ़े जालौन बढे जालौन” तथा “स्वच्छ पर्यावरण’ संबंधित जागरूकता रैली निकाली। इसी क्रम में कांशीराम कॉलोनी, नया पटेल नगर तथा इंदिरा नगर में डॉ माधुरी रावत, डॉ.नीता गुप्ता एवं डॉ सुरेंद्र मोहन ने छात्रा स्वयंसेविकाओं के साथ महिला जागरूकता एवं स्वच्छता संबंधी रैलियां निकालकर बस्तियों में जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के इस अवसर पर डॉ राम जी समाधिया, कर्मचारी गण दीनदयाल एवं गोकुल उपस्थित रहे।