पीला घाट स्थित यमुना तट पर माँ यमुना की आरती का किया गया आयोजन

कालपी/जालौन। नगर के पवित्र पीला घाट स्थित यमुना तट पर मां यमुना की आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में साधु संतों के अलावा नगर वासियों ने भाग लिया तथा यमुना और गंगा को स्वच्छ और पवित्र रखने का संकल्प लिया।
भगवान वेदव्यास की पवित्र नगरी व्यास नगरी कालपी में मंगलवार की देर शाम गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा समग्र उरई प्रांत कानपुर द्वारा आयोजित जेठ शुक्ल की दशमी को नगर के पीला घाट स्थित यमुना घाट में आरती का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान कालपी के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामकरण दास जी महाराज के द्वारा कार्यक्रम आयोजक वीरेन्द्र द्विवेदी, आचार्य क्षमाधर, महन्त विष्णु अवतार पुरी, सत्य प्रकाश, राकेश गुप्ता सहित तमाम लोगों की उपस्थिति में आचार्य मनीष महाराज द्वारा मां गंगा और यमुना का पूजन व आरती का वेद मंत्रों के साथ पूजन अर्चन किया गया तथा यमुना आरती की गई तथा यह संकल्प लिया गया कि हम अपनी पवित्र नदियों को स्वच्छ और निर्मल रखेंगे तथा गंगा समुद्र संगठन के उद्देश्य एवं नून नदी के पुर्न स्थापन का भी संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर श्री गूदर स्थान के महंत अवस्थी, दुर्गा मंदिर के पुजारी राजेन्द्र द्विवेदी, पीला घाट के पुजारी जमुनादास, डा0 गोपाल द्विवेदी, राजू पाठक, रामकुमार तिवारी एडवोकेट, देवेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट, हरिश्चंद्र दीक्षित, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, शरद खन्ना, शैलेन्द्र सिंह काका, दीपक शर्मा, हर्ष विश्नोई, राकेश तिवारी, लाला पांडे, राकेश यादव सभासद, रामसिंह सलौनिया, कृष्ण कान्त दीक्षित, कुल्लू शुक्ला आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।